उपसरपंच को मारने की साजिश के आरोप में 6 गिरफ्तार
“पुलिस ने रोकी साजिश उपसरपंच की हत्या के आरोप में 6 लोग हिरासत में”
कोरबा पुलिस ने उपसरपंच को मारने की योजना बनाने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छह जनवरी को उपसरपंच राम कुमार अपने रोजगार सहायक कृष्ण पांडेय के साथ मोटर साइकिल पर जा रहे रहे थे।
इसी दौरान आरोपियों ने उपसरपंच को मारने की नीयत से गोली चलाई, जो उनके साथ बैठे रोजगार सहायक कृष्ण पांडेय की पीठ पर लगी।
पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान गोली लगने से घायल कृष्ण पांडे की इलाज के दौरान बिलासपुर में मौत हो गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।