National

बाबा सिद्दीकी के हमलावरों में 2 यूपी के हत्यारे शामिल

Spread the love

“बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: बहराइच के धर्मराज कश्यप गिरफ्तार, शिवकुमार गौतम फरार”

बाबा सिद्दीकी को गोली मारकर हत्या करने वाले दो हमलावरों की पहचान बहराइच के धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम के रूप में हुई है। शिवकुमार गौतम फरार हैं जबकि धर्मराज को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है। ये दोनों एक ही गांव गंडारा के रहने वाले हैं।

इनके घर भी पास पास बने है और उम्र भी 18 से 19 के बीच है। दोनों पुणे में कबाड़ का काम करते थे इनकी कोई क्रिमिनल रिकार्ड प्रदेश में नहीं है। पुलिस ने बताया कि ये दोनों सामान्य परिवार से हैं और घरवालों के संपर्क में रहते थे।

पुलिस ने यह भी प्रयास किया है कि क्या घर वालों के पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी है। धर्मराज को दो महीने पहले ही शिव कुमार गौतम ने काम के लिये बुलाया था और इनकी मुलाकात गुरुमैल सिंह से कराई गयी थी। शिवकुमार गौतम के पिता ने कहा है कि उसे बहकाकर घटना करायी गयी है।

15 दिन पहले ही शिव कुमार ने पिता को मोबाइल भिजवाया था। धर्मराज की मां ने कहा कि बेटे से एक महीने पहले बात की थी और जानकारी नहीं है। बहराइच के रहने वा