National

जलालपुर में महिला दारोगा ने युवक को मारी लाठी, बाजारवासी हुए उग्र

Spread the love

“महिला दारोगा द्वारा लाठी चलाने के बाद जलालपुर बाजार में हंगामा, पुलिस ने मामले में दिया स्पष्टीकरण”

शाम साढ़े छह बजे पराऊगंज चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह हमराहियों के साथ बाजार में चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान बाजार से सटे महुवारी गांव का युवक रामजीत राम बाइक से सब्जी लेने आ रहा था। महिला दरोगा ने उसे हाथ देकर रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने बाइक नहीं रोकी।

तमतमाई दरोगा ने उस पर लाठी चला दी, जो उसके हाथ में लगी और युवक वहीं पर गिर पड़ा। यह देख बाजारवासी उग्र हो गए। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। वह पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। ऐसे में बाजार में गहमागहमी का माहौल बन गया।

सूचना मिलने पर जलालपुर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। घंटों दोनों पक्षों में पंचायत चलती रही। पीड़ित पक्ष पहले 20 हजार रुपये इलाज के लिए मांग रहा था।

पुलिस ने आश्वासन दिया कि इलाज में जो भी खर्च आएगा, उसे वहन किया जाएगा। तब जाकर बाजारवासी शांत हुए। घटना बाजार में लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।

केराकत सीओ अजीत कुमार रजक ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज ने उस युवक को डंडे से रुकने का इशारा किया। इसी दौरान डंडा युवक को लग गया। उन्होंने दरोगा के डंडा मारने के आरोप को निराधार बताया।